जो 70 साल में न्यायपालिका, RBI और प्रेस जैसी संस्थाओं का सम्मान किया वो 2.5 साल में नरेन्द्र मोदी जी और RSS ने बंद कर दिया. दुःख की बात है कि ये संस्थायें हिन्दुस्तान की आत्मा है और BJP-RSS के लोग हिन्दुस्तान की आत्मा को मारने में लगे हुए हैं: राहुल गाँधी, जन वेदना सम्मेलन
