आप सभी चंद्रशेखरवादियों से अपील

 

पूर्व प्रधान मंत्री चंद्रशेखरजी से जुड़े लोगों को भारतीय राजनीती में अहम् भूमिका निभाने हेतु आगे आना होगा। चंद्रशेखरजी के लोग विभिन्न राजनितिक दलों में हैं ,परंतु जाती ,धर्म और बिरादरी की शिकार भारतीय राजनीती असल समाजवादियों और चंद्रशेखरवादियों को हाशिये पर रखे हुए है।

ऐसे में सभी चंद्रशेखरवादियों को एक मंच पर लाने और एक सूत्र में बांधे बिना बात नहीं बन सकती।

चंद्रशेखरवादियों से अनुरोध है की आप सभी अपनी एकता का परिचय देते हुए अपने झंडे और अपनी पार्टी को पहचाने। चंद्रशेखरजी ने जो रास्ता दिखया था उस रास्ते पर चलने की पहल करें।

समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) के संस्थापक थे चंद्रशेखरजी।
आप सभी समाजवादी विचारधारा वाले लोगों और चंद्रशेखरवादियों को अपनी पार्टी समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) को मज़बूत करने हेतु चिंतन करना होगा।

आशा है आप सभी मेरी इस अपील पर गंभीरता से विचार करेंगे.
समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के उम्मीदवारों को विजयी बनाए।

सादात अनवर ,अध्यक्ष ,युवा सजपा(चंद्रशेखर )
#समाजवादी_जनता_पार्टी
SADAT ANWAR , President, Youth Wing , Sajpa (ChandraShekhar )

Comments

  1. बात उन दिनों की है जब मैं कुल 6वर्षका था ओर चंद्रशेखर जी प्रधान मंत्री थे मैं उनसे काफी प्रभावित था ओर आज भी हूं
    और मेरा मानना है कि आज राजनीति में चंद्र शेखर वादी नेताओं की बहुत ही ज्यादा जरूरत है
    और मैं हिसार लोकसभा चुनाव से शुरूआत करने जा रहा हूं
    आशा करता हूं कि आप सभी का सहयोग मिलेगा

    धन्यवाद
    जय हिन्द जय समाजवाद जय चंद्रशेखर वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.